H

Friday, August 30, 2019

महिला ने दिया 3 सांप के बच्चों को जन्म, इंसानों की तरह मानते हैंमहिला ने दिया 3 सांप के बच्चों को जन्म, इंसानों की तरह मानते हैं मां की बातें

ग्रामीणों ने भी बताया कि एक छोटा सा सांप महिला की हर बात मानता है. जब वह पास बुलाती है तो वो आ जाता है. दूध पीने को बोलती है तो दूध पीने लगता है.
मुंगेर(Munger): दुनिया में कई लोग ऐसे होते हैं जो जानवरों को अपने बच्चों की तरह पालते हैं. आम तौर पर ये जानवर कुत्ता या बिल्ली होते हैं. लेकिन बिहार के मुंगेर में एक महिला ने जहरीले सांप को ही अपना बेटा  मान लिया है. यही नहीं महिला के साथ रह रहा ये सांप भी एक बेटे की तरह महिला की हर बात मानता है.
जिले के डकरा गांव में एक मजदूर की पत्नी मीनादेवी एक जहरीले सांप का अपने बेटे की तरह ख्याल रखती है. सांप भी एक आज्ञाकारी बच्चे की तरह मीनादेवी की हर बात मानता है. मीनादेवी कहती है कि इस सांप ने उसकी कोख से जन्म लिया है. साथ ही ये भई कहा कि उन्होंने तीन सांप के बच्चों ने जन्म लिया था. जिनमें से दो बेटे और एक बेटी थी.
आंधी तूफान मेल का जन्म
मीनादेवी ने बताया कि अपने तीनों बच्चों के नाम उन्होंने ‘आंधी’, ‘तूफान’ और ‘मेल’ रखा था. जिसमें से आंधी और तूफान की मौत हो गई, लेकिन ‘मेल’ कभी नहीं मरेगा. इस बात से गांव में कौतूहल का विषय है. घर पर सांप देखने वाले का दिन भर तांता लगा रहता है. ग्रामीणों ने भी बताया कि एक छोटा सा सांप महिला की हर बात मानता है. जब वह पास बुलाती है तो वो आ जाता है. दूध पीने को बोलती है तो दूध पीने लगता है.

रानू मंडल की सबसे बरी सच ।एक बार जरुर पढे खबर।

रानू मंडल लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. वह रेलवे स्‍टेशन पर गाना गाया करती थीं. न तो उनके पास रहने की जगह थी और न ही खाने के लिए पैसे. रानू स्‍टेशन पर गाकर ही अपना पेट भरती थीं. एक दिन अतींद्र चक्रवर्ती नामक एक शख्‍स ने रानू का गाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया जिसके बाद वे रातोंरात स्‍टार बन गईं. यहां तक ही हाल ही में रानू ने हिमेश रेशमिया की फिल्‍म के लिए गाना भी रिकॉर्ड किया है. लेकिन बॉलीवुड से उनका पुराना नाता रहा है. इसका खुलासा खुद रानू मंडल ने किया है. 
रानू मंडल ने एनबीटी को दिये एक इंटरव्‍यू में बताया कि, वह फिल्‍म निर्देशक और फिरोज खान के घर पर काम किया करती थीं. रानू ने सिर्फ उनके घर में खाना बनाने का काम करती थीं बल्कि उनके घर में साफ-सफाई करती थीं.
रानू मंडल ने इंटरव्‍यू में यह भी बताया कि वह फिरोज खान के बेटे फरदीन खान और उनके चाचा संजय खान का भी ख्‍याल रखती थीं. रानू बंगाली हैं ऐसे में उन्‍हें हिंदी बोलने में थोड़ी परेशानी होती हैं. रानू मंडल ने अपने एक और इंटरव्‍यू में कहा था कि हिमेश सर ने उन्‍हें जो मौका दिया है उसके लिए वह उनकी शुक्रगुजार हैं.
एक टीवी शो के दौरान जब रानू मंडल से पूछा गया था कि आप रेलवे स्‍टेशन पर गाना क्‍यों गाती थीं? रानू ने कहा था,' मैं रेलवे स्‍टेशन पर इसलिए गाती थी क्‍योंकि मेरे पास घर नहीं था और गाना गाकर मैं अपना पेट भरती थी. वहां कोई कभी बिस्‍किट दे जाता था तो कोई पैसा.'
रानू मंडल को लगातार ऑफर्स मिल रहे हैं. हिमेश रेशमिया के बाद रानू को एक और मौका मिला है. रानू की आवाज के कायल भोजपुरी अभिनेता-गायक प्रदीप पांडे चिंटू का कहना है कि वो जल्‍द ही रानू के साथ एक गाना रिकॉर्ड करेंगे. 

Ranu mandal is live show please watch to this video thank you.

https://youtu.be/3jn1Ue4paDA